15 August 2015

रहस्य

"रहस्य"

जो जीवन में आपको सब-कुछ देगा।

     दोस्तों, बहुत दिनों बाद लिख पा रहा हूँ। कुछ समय का अभाव और कुछ रहस्यों की खोज में समय निकल जाता हैं पर फिर भी जितना हो सके कोशिस करता हूँ कि जो मुझे पता हैं उस अनुभव को आपके साथ शेयर करूँ।

     आज मै एक बार फिर ध्यान की ही कुछ बात बताउँगा। हालाँकि मैं तो ध्यान के नित नये प्रयोग करता रहता हूँ। ध्यान का विषय तो अतिरहस्यमय हैं, इसकी शक्तियां इतनी ज्यादा हैं कि आम आदमी को सोच से परे हैं। पर संसार का एक मात्र सच यही है कि आज हमारे जीवन में हम जिन अच्छे-बुरे परिणामों को प्राप्त कर रहे हैं वो हमारे ध्यान के ही परिणाम हैं। पूरा संसार ध्यान के परिणामों को ही भोग रहा हैं। दोस्तों ईश्वर की यह कार्यप्रणाली इतनी शूक्ष्म हैं कि हम हर पल इससे जुड़े होते हुए भी इसे समझ नही पाते। इसलिये मित्रों ध्यान की इस प्रणाली को मात्र समझने की कोशिस ही न करें, बल्कि करें और देखें कि क्या सच में ये काम करता है या नही।

     आप जब देखेंगे तो जानेगे की ये बहुत आसान है और मेरा विश्वास मानिये कि जीवन में यही सिद्धांत काम करता है। मित्रों हम जाने अनजाने में जो भी सूचनायें अपने मन को देते है वही विचार लगातार मन के "ध्यान" द्वारा निश्चित ऊर्जा पाकर सच मे बदल जाते हैं। और अगर हम इस जादुई शक्ति को ठीक से उपयोग कर सकें तो किसी कथाकार की तरह हम अपने जीवन की कहानी जैसे चाहे लिख सकते हैं। फिर हमे भाग्य को या भगवान को या समाज को दोष देने की जरूरत नही है।

     मित्रो असल में अपने सारे दुखों और सुखों के लिये हम खुद ही जिम्मेदार हैं कोई दूसरा नहीं। हमने जाने-अन्जाने में अक्सर अपने मन को नकारात्मक सूचनायें देकर नकारत्मक बातों की और "ध्यान" लगाकर दुखों को अपने पास बुलाया है। पर इस बात हम समझने और मानने को तैयार नही कि हर नकारात्मक विचार हमारे "ध्यान" से ऊर्जा पाकर फलीभूत हो जाता हैं।

     हम लोग तो हमेशा अपने दुखों की रसीद दूसरों के उपर फाडने को तैयार रहते हैं। पर नहीं, अब बस भी करें, जीवन को और नरक न बनने दें, सत्य को समझे। थोडा अपने ईगो को साईड मे रखें, मेरी बात को थोडा समझने का प्रयास करें, फिर आपका जो फायदा होगा वो आप अपनी कल्पनाओं मे भी नहीं सोच सकते।

     दोस्तों जीवन को बदलने का बस एक यही तरीका है। मैंने पिछले 20 वर्षों की शोध के बाद इस सिद्धांत को समझा हैं। ज्योतिषीय ज्ञान प्राप्त करने के बाद ज्योतिषीय उपायों द्वारा लोगों के जीवन में परिवर्तन देख कर मैं हैरान हो गया.. कि जिन लोगों की जन्मपत्री में जो योग नही थे.. उनसे सम्बंधित उपाय करने से वे उस सुख को प्राप्त हो गये। बस इसी के चलते मुझे उपायों के पीछे छुपे रहस्य का ज्ञान हुआ की इस मन को लगातार किसी उपाय के माध्यम से हमने मश्तिष्क को वे सन्देश भेजे जो परिणाम हमें चाहिये थे। और एक निश्चित ऊर्जा पाकर वे संदेश फलीभूत हो गए। हालाँकि इस रहस्य का विज्ञान बहुत गहरा हैं, और अपनी शोध के चलते में पूर्णरूप से इसकी गहराई को समझ चूका हूँ कि कैसे हम अपने स्वभाव के अनुरूप अच्छी-बुरी बातों में अपना "ध्यान" लगाकर अच्छे-बुरे परिणामों की यात्रा करते हैं। पर उन सभी तथ्यों को मात्र एक छोटे से लेख में बताना सम्भव नहीं।

     इसलिये आप सिर्फ इतना समझ लें कि आपको अपने मन को लगातार सकरात्मक सूचनाएँ देनी हैं, कभी भी बुरी बातों और बुरे शब्दों की तरफ अपने "ध्यान" को आकर्षित होने नही देना हैं, लगातार अच्छी बातों और शब्दों से जुड़ा रहना हैं। यही कारण था कि हमारे ऋषि-मुनियों ने कथा-कहानिये, गीता-रामायण, पूजा-पाठ इत्यादि कर्मों पर "ध्यान" देने का जोर दिया था।

     मित्रों निरन्तर अपने मन को अच्छी सूचनायें देना बहुत ही आसान तरीका है। इसके लिये आपको किसी ज्योतिष या गुरु इत्यादि की जरूरत नही। बस अपनी किसी भी एक ईच्छा को या किसी एक लक्ष्य को चुन लें, और लगातार ऐसा महसूस करे की आप उस लक्ष्य को पा चुके हैं। अपने मन को लगातार ऐसी सकारात्मक सूचनाएँ देते रहिये-देते रहिये, और फिर देखिये कि ये जादू कितनी सहजता से ये काम करता है। मै दावे के साथ कहता हूँ कि ये सिद्धांत ही हमारे जीवन में हमे परिणामों तक पहुँचाता हैं, यह कभी फेल नही जाता।

     मित्रों जब से मैंने इस सिद्धान्त को समझा हैं तब से कितने ही लोगों के माइंड को प्रोग्राम कर यानी सकारत्मक मैसेज प्रेषित कर उन्हें सकारात्मक परिणामों तक पहुंचाया हैं। पर सब लोगों के माइंड को प्रोग्राम करना मेरे लिये सम्भव नही। इसलिये इस रहस्य के एक छोटे से नियम को आपके मश्तिष्क में प्रेषित कर रहा हूँ। भरपूर लाभ उठाइये।

     दोस्तों किसी सायर ने कहा हैं कि... किसी चीज को तुम सिद्दत से चाहो तो सारी कायनात तुम्हे उसे मिलाने में लग जाती हैं।



We are grateful to Mr. Gopal Arora ji  for compiling "रहस्य" sharing with us.
 
यदि आपके पास भी Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है - safalbhariudaan@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे ।  Thank You !

Sign Up


नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Email SignUp करें

BEST OF SAFALBHARIUDAAN.COM