26 March 2015

न्यूटन के गति के पहले नियम का लाभ लें


     सरल भाषा में न्यूटन का गति का पहला नियम कहता है - जो चीज़ जिस अवस्था में है, उसी में बनी रहती है, जब तक कि उस पर बाहरी बल का प्रयोग न किया जाए।  वह बहुत ही अदभुत नियम है।  यह वस्तुओ पर ही नहीं, व्यक्तियों पर भी लागू होता है।  आप जिस अवस्था में है, उसी में रहेंगे, जब तक कि बाहरी बल का प्रयोग न हो।  यह बाहरी बल कहा से आता है - या तो दूसरों के दबाव से या फिर आपके अनुशासन से, आपकी स्व-प्रेरणा से। 

     यही पर समय के सर्वश्रेष्ठ उपयोग का सिद्धांत काम आता है - आर्थिक लक्ष्य बनाए।  यही आर्थिक लक्ष्य आपको निरंतर प्रेरित करता है, ताकि आप बाहरी बल यानि अनुशासन का प्रयोग करके अपनी अवस्था को बदल लें।  आपकी आर्थिक स्थिति चाहे जैसी हो, आप अनुशासन का प्रयोग करके उसे हमेशा बेहतर बना सकते है।  जिम रॉन की बात हमेशा याद रखे, 'अनुशासन ही लक्ष्य और सफलता के बीच का पुल है।'

     देखिए, सच तो यह है कि अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का काम आपको खुद ही करना होगा।  दूसरों को क्या पड़ी है, जो वे आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए आप पर दबाव डालें ?  आदमी घड़ी में चाबी भरता है, तो घड़ी की नहीं, अपनी आवश्यकता के लिए भरता है।  दूसरे लोग तो आपके भलाई के लिए नहीं, बल्कि उनकी खुद की भलाई के लिए आप पर दबाव डालेंगे।  वे आपसे अपना काम निकलवाने के लिए आप पर दबाव डालेंगे।  इसलिए यह बात अच्छी तरह समझ ले कि अनुशासन में रहने और म्हणत करने की जिम्मेदारी आपकी है। 

     इस नियम का एक अच्छा पहलू भी है।  जब आप सफलता की डगर पर चलने लगेंगे, तो आप सफलता की अवस्था में तब तक रहेंगे, जब तक कि बाहरी बल का प्रयोग न हो।  जैसा हम पिछले सिद्धांत में देख चुके  ,बहुत से बल आपकी प्रगति में बाधा डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप उनसे सतर्क रहेंगे और अपनी गति को बरक़रार रखेंगे। 

     एक बार ड्यूक ऑफ वेलिंग्टन ने युवा ब्रिटिश नेता  पामस्टर्न को सुबह साढ़े सात बजे का अपॉइंटमेंट दिया।  एक मित्र ने पामस्टर्न से पूछा कि वे तो रात को देर तक जागते है, फिर वे इतनी सुबह अपॉइंटमेंट के लिए कैसे पहुचेंगे।  पामस्टर्न का जवाब था - 'बहुत आसान है।  यह सोने से पहले मेरा आखिरी काम होगा।'  यही है अनुशासन !  पामस्टर्न जानते थे कि  वह मुलाकात महत्त्वपूर्ण थी, इसलिए उन्होंने देर तक जागने की अपनी आदत को आड़े नही आने दिया।  उन्होंने अपनी दिनचर्या में थोड़ा फेरबदल करके न्यूटन के गति के पहले नियम का इस्तेमाल किया।  आप भी ऐसा ही कर सकते है।   अनुशासन का इस्तेमाल करके प्रगति की राह पर चल पड़े और सामने आने वाली हर बाधा को दूर करते जाए।

यदि आपके पास भी Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है - safalbhariudaan@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे ।  Thank You !

0 Comments:

Post a Comment

Sign Up


नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Email SignUp करें

BEST OF SAFALBHARIUDAAN.COM